BJP PM Candidate: पीएम मोदी के बाद क्या CM योगी आदित्यनाथ होंगे प्रधानमंत्री पद के दावेदार?, खुद दिया जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद हर कोई इस सवाल का जवाब जानना चाहता है कि बीजेपी की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा. कोई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तो कोई यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पीएम नरेंद्र मोदी के बाद प्रधानमंत्री पद का दावेदार बता रहा है. कई जगहों पर बीजेपी के दूसरे मुख्यमंत्रियों की भी चर्चा है.
इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनेंगे या नहीं। एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के दावे को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी में 2019 के मुकाबले ज्यादा सीटें जीतेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar pradesh CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि वो किसी पद के दावेदार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा यूपी में ही रहने की है. इसके अलावा कोई और इच्छा नहीं है।