अभाकिमस नेता ने ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद छतिग्रस्त मार्ग को बनवाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
यामीन विकट
मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा। रविवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह ने नेशनल हाईवे 734 ठाकुरद्वारा मुरादाबाद तथा रामूवाला चौराहे से जवाहर नवोदय विद्यालय काले वाला को जाने वाली लिंक रोड की बदहाल स्थिति में सुधार हेतु मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग मे ठाकुरद्वारा से मुरादाबाद तक तमाम गहरे गड्ढे तालाब बने हुए हैं तथा राहगीरों के पास बचने के लिए कोई रास्ता नहीं है राहगीर कोई बाइक लेकर गड्ढों में गिरता है तो दूसरी ओर बड़े वाहन गड्ढे में फस जाते हैं तथा बहुत से राहगीर अप्रिय घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। गहरे गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं को निमंत्रण देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शिकायत में कहा गया है कि रामू वाला चौराहे के आसपास तीन इंटर कॉलेज है और छात्र-छात्राओं के पास आने जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है पढ़ने वाले बच्चे अपनी साइकिल लेकर गहरे गड्ढों में गिर जाते हैं और यूनिफॉर्म खराब होने के कारण अपने घर लौट जाते हैं और पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं।अभाकिमस नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कई माह पहले आदेश हो चुका था की सड़कों को गड्ढा मुक्त करवाया जाए लेकिन आदेश हवा में उड़ता हुआ दिखाई दिया और कागजो तथा फाइलों तक ही सीमित रह गया। गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया जिसकी शिकायत सामूहिक रूप से कई बार तहसील ठाकुरद्वारा में समाधान दिवस में भी उठाई गई लेकिन शिकायत को अनदेखा कर दिया गया और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने मुरादाबाद जाने का अपना रूट ही बदल दिया है लेकिन सड़क की बदहाल स्थिति की ओर कोई ध्यान नहीं है जबकि समस्या के समाधान न होने पर भूख हड़ताल तक की लिखित में चेतावनी दी गई थी।
शिकायत में कहा गया है कि ठाकुरद्वारा क्षेत्र के लोगों की मांग है कि ठाकुरद्वारा से मुरादाबाद तक राष्ट्रीय राजमार्ग को गड्ढा मुक्त करवाया जाए तथा जवाहर नवोदय विद्यालय काले वाला को जाने वाली क्षतिग्रस्त रोड को सही करवाया जाए। इस दौरान रामूवाला चौराहे पर खड़े होकर किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने अपना विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान रीतांशु चौहान सुमित कुमार लविश कुमार दीपांशु उपलक्ष गुरमीत सागर संतराम सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।