ठाकुरद्वारा मर्डर LIVE: SP ट्रैफिक ने समझाबुझाकर खुलवाया जाम
यामीन विकट
मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा नगर के मौहल्ला मनिहारान में बीजेपी नेता के सहयोगी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। युवक की हत्या के बाद नगर में सनसनी फैल गयी। वारदात के बाद कोतवाली पुलिस ने मौक़े पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी है।
लाइव अपडेट
-पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है
-गुस्साई भीड़ ने काशीपुर चुंगी पर हाइवे पर जाम पर लगा दिया। पुलिस सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।
-SP ट्रैफिक अशोक कुमार ने मौके पर जाम लगा रहे लोगों को समझाबुझा कर जाम खुलवाया।
युवक दलित समाज से सम्बंध रखता था और एक स्थानीय बीजेपी नेता के साथ सहयोगी के रूप में रहता था।हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है जिसमे हत्यारा एकॉन रायकोटी पर एक के बाद एक दो फायर झोंकता नज़र आ रहा है।
पहली फायर मिस हो जाने के बाद युवक भागता है लेकिन हत्यारा इतनी देर में ही दूसरी गोली मार देता है जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे काशीपुर स्थित निजी अस्पताल में ले गए जहाँ चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।फिलहाल दिनदहाड़े हुआ हत्या की घटना दे नगर में सनसनी फैल गयी है।
वहीं हत्यारे के पहचान तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के रूप में हुई है जिसकी पहचान सीसीटीवी फुटैज के आधार पर कर ली गयी है।हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नही हो पायी है।
-मृतक का फाइल फोटो और वारदात के सीसीटीवी फुटेज की तस्वीर