कुत्ते को फांसी के फंदे से लटकाकर मार डाला, वीडियो आया सामने
गाजियाबाद | गाजियाबाद से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दो युवकों ने एक कुत्ते को फांसी के फंदे से लटकाकर मार डाला। वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद आनन फानन में पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवकों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। इस वीडियो में दो शख्स एक कुत्ते को फांसी के फंदे पर लटकाए हुए दिख रहे हैं। साथ ही अपने अपने हाथों में रस्सी का एक एक सिरा भी पकड़ा हुआ है। जिसे दोनों अपनी ओर पूरी ताकत से खींच रहे हैं। ताकि कुत्ते का दम घुट जाए।
फिलहाल पुलिस की जांच में यह पता चला है की यह मामला ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के इलाइचीपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल है वह लगभग तीन महीने पुराना है। वहीं मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। वह किसी से भी इस मामले में बात नहीं करना चाहते।
ग्रामीण बताते हैं कि जिस कुत्ते का वीडियो अब वायरल हुआ है। वह लगभग तीन महीने पुराना है। उस कुत्ते से गांव के लोग परेशान थे। तब युवकों ने आपस में मिलकर उसे मारने का प्लान बनाया था।