मूविंग एक्टिंग वर्कशॉप में सीखें अभिनय की बारीकियां
मुम्बई। एक्ट क्यू प्रोडक्शन की ओर से तीन दिवसीय मूविंग एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें इंप्रूवेशन, बॉडी लैंग्वेज ,स्पीच वर्क कैरेक्टिवेशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला के बारे में औऱ जानकारी देते हुए कार्यशाला के प्रभारी तलत उमरी ने बताया कि इस मूविंग वर्कशॉप में घूमंत पद्धति को अपनाया जाएगा। तीन अलग अलग जगहों पर वर्कशॉप होगी जिससे लोगो को प्रैक्टिकल ज़्यादा सीखने को मिले क्योंकि अभिनय की बारीकियों का प्रयोग करके सिखाया जा सकता है। बन्द कमरे में लेक्चर देकर और सुनाकर नहीं। अभिनय को प्रयोग के साथ लोगों के बीच जाकर ज़्यादा प्रभावशाली बनाया जा सकता है।
आज कल सभी के साथ समय का अभाव है इसके लिए हमनें एक्टिंग करने वाले लोगों के ये अनूठी पहल की है जिससे उनको कहीं विशेष स्थान पर जाने की ज़रूरत नहीं है। उनके अनुसार घूमंत थियेटर वर्क शॉप का आयोजन किया गया है। हमे आशा है लोगों को यह नया कॉन्सेप्ट ज़रूर पसंद आयेगा। साथ ही उन्होंने ये बताया कि हम अपनी पहली वर्कशॉप मुम्बई से कर रहे हैं। उसके बाद उत्तर प्रदेश ,मध्यप्रदेश व उत्तराखंड में भी वर्कशॉप की जाएंगी।