---Advertisement---

अमेरिका ने ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ को आतंकी संगठन किया घोषित, जम्मू-कश्मीर हमले के बाद उठाया बड़ा कदम –

By: Sansar Live Team

On: Friday, July 18, 2025 2:14 PM

Google News
Follow Us

TRF Terrorist Group Ban : अमेरिका ने ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) नाम के संगठन को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। यह जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दी। TRF वही संगठन है, जिसने इस साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। यह हमला 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।

TRF को पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा बताया जाता है, जो कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है। लश्कर-ए-तैयबा को पहले ही संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका आतंकी संगठन घोषित कर चुके हैं।

अमेरिका का कहना है कि TRF को आतंकी संगठन घोषित करने का फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लिया गया है। इस फैसले के बाद TRF के बैंक खाते जब्त किए जाएंगे, इसके सदस्यों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगेगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस संगठन पर नजर रखी जाएगी।

पहलगाम में हुए हमले को अमेरिका ने 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत का सबसे खतरनाक आतंकी हमला बताया है। हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और संवेदना जताते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों को सजा जरूर देगा।

इसके बाद 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। भारत ने साफ कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाता रहेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment