---Advertisement---

Almora Ayurvedic Hospital: संजय पाण्डे के प्रयास से जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में सुधार, मरीज खुश

By: Sansar Live Team

On: Monday, November 10, 2025 2:00 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Almora Ayurvedic Hospital Improvement : पंडित हर गोविंद पंत जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा के कैंपस में चल रहे कक्ष संख्या-9 यानी जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में इन दिनों दवाइयों का भंडार फुल है। मरीजों को पहले की तरह लाइन लगाकर इंतजार नहीं करना पड़ रहा। दवाइयां मिल रही हैं, इलाज हो रहा है और सबसे बड़ी बात – मरीजों की तादाद में जबरदस्त इजाफा हो रहा है।

संजय पाण्डे की जंग लाई रंग

इस सारी व्यवस्था के पीछे हैं सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे। इन्होंने अकेले दम पर चार अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराईं। आरोप थे – तत्कालीन जिलाधिकारी और दो डॉक्टरों पर अनियमितताएं। मामला सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय, राज्यपाल, मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव और आयुष सचिव तक जा पहुंचा।

DM गए, डॉक्टरों पर एक्शन शुरू

नतीजा? जिलाधिकारी का ट्रांसफर हो गया। दो डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू। संजय पाण्डे ने सबूतों के साथ आधिकारिक दस्तावेज भेजे, जिन पर अब एक्शन पक्का है।

डॉक्टर बोले – “सचिव का खास हूं”, फिर भी नहीं चली

मजेदार बात ये कि आरोपित डॉक्टर खुद को “सचिव का खास” बताकर दबाव बना रहे थे, लेकिन निदेशालय ने साफ कर दिया – अल्मोड़ा के लिए नया आयुर्वेदिक अधिकारी आने वाला है।

डॉ. गीता पुनेठा कर रही हैं कमाल

इधर, सीनियर आयुर्वेदिक ऑफिसर डॉ. गीता पुनेठा रोजाना कक्ष-9 में मरीजों का इलाज कर रही हैं। ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है – ये भरोसे की सबसे बड़ी मिसाल है।

संजय पाण्डे की अपील

संजय पाण्डे ने लोगों से कहा – “जाइए, जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सुविधाएं लीजिए। आयुर्वेद पर भरोसा रखिए।”

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment