---Advertisement---

देहरादून वालों के लिए अलर्ट! 11 जुलाई से बदल जाएगा रूट, ये रास्ते रहेंगे बंद

By: Sansar Live Team

On: Friday, July 11, 2025 9:29 AM

Google News
Follow Us

Kanwar Yatra 2025 : देहरादून में हर साल की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा का उत्साह चरम पर है। 11 जुलाई से शुरू होने वाले इस धार्मिक आयोजन के लिए देहरादून पुलिस ने यातायात को सुचारू रखने के लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। 11 से 23 जुलाई तक लागू रहने वाली इस ट्रैफिक एडवाइजरी का मकसद है यात्रियों और स्थानीय लोगों को असुविधा से बचाना।

अगर आप इस दौरान देहरादून या आसपास के इलाकों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले इस ट्रैफिक प्लान को जरूर देख लें।

देहरादून से विभिन्न शहरों के लिए यातायात मार्ग

दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन

11 से 19 जुलाई तक दिल्ली जाने वाले वाहनों को आईएसबीटी देहरादून से छुटमलपुर, देवबंद, रामपुर तिराहा (मुजफ्फरनगर) होते हुए मेरठ से दिल्ली का रास्ता लेना होगा। वहीं, 20 से 23 जुलाई के दौरान डाक कांवड़ के समय वाहन आईएसबीटी से छुटमलपुर, सहारनपुर, शामली, बागपत या सरसावा, करनाल, सोनीपत के रास्ते दिल्ली पहुंचेंगे। 

हरिद्वार की ओर

हरिद्वार जाने वालों के लिए रिस्पना पुल से जोगीवाला, नेपाली फार्म के रास्ते सीधा रास्ता रहेगा। यह मार्ग पूरे कांवड़ मेले के दौरान लागू रहेगा, जिससे श्रद्धालुओं को हरिद्वार पहुंचने में आसानी होगी।

सहारनपुर और कुमाऊं की यात्रा

सहारनपुर जाने वाले वाहन आईएसबीटी से छुटमलपुर के रास्ते चलेंगे। कुमाऊं क्षेत्र, जैसे नैनीताल और हल्द्वानी, जाने वालों के लिए रिस्पना, जोगीवाला, नेपाली फार्म, हरिद्वार, नजीबाबाद के रास्ते हल्द्वानी तक का मार्ग तय किया गया है। डाक कांवड़ के दौरान कुमाऊं जाने वाले कुछ वाहन गुजराडा मार्ग, नरेंद्र नगर, चंबा, टिहरी डैम, जाखणीधार, दुगड्डा, मलेथा, श्रीनगर होते हुए हल्द्वानी पहुंचेंगे। 

गढ़वाल, टिहरी और उत्तरकाशी के लिए रूट

गढ़वाल की ओर जाने वाले वाहन रिस्पना पुल, जोगीवाला, भानियावाला, रानीपोखरी, ऋषिकेश, भद्रकाली, तपोवन, व्यासी, श्रीनगर से पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जाएंगे। टिहरी और उत्तरकाशी के लिए मसूरी, सुवाखोली, धनौल्टी, चंबा का रास्ता लिया जाएगा। यमुनोत्री और गंगोत्री जाने वालों के लिए शिमला बाईपास, धूलकोट, विकासनगर, नैनबाग, नौगांव, बड़कोट का मार्ग निर्धारित है।

विकासनगर से यातायात व्यवस्था

विकासनगर से यात्रा करने वालों के लिए भी अलग रूट तय किए गए हैं। दिल्ली और सहारनपुर जाने वाले वाहन हर्बर्टपुर, दर्रारेट, छुटमलपुर, देवबंद, रामपुर तिराहा, मेरठ के रास्ते जाएंगे। हरिद्वार के लिए विकासनगर से धूलकोट, शिमला बाईपास, आईएसबीटी, रिस्पना, जोगीवाला, नेपाली फार्म का रास्ता रहेगा। गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, यमुनोत्री और गंगोत्री के लिए रूट देहरादून के समान ही होंगे, लेकिन विकासनगर से शुरू होंगे। डाक कांवड़ के दौरान विकासनगर से दिल्ली जाने वालों के लिए हर्बर्टपुर, कुल्हाल, कालाआंब, करनाल, सोनीपत का वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध रहेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment