Dehradun : दिल्ली में हाल ही में हुई कार विस्फोट की खौफनाक घटना ने पूरे देश को हिला दिया है। इसी को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर देहरादून की SSP ने सभी थानों को आदेश दिए हैं कि अपने इलाकों में शांति और सुरक्षा के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाएं। खास तौर पर बाइक रेंटल और पुरानी कार-बाइक बेचने वाले दुकानों पर नजर रखी जाए।
SSP का सरप्राइज इंस्पेक्शन
आज 15 नवंबर 2025 को देहरादून SSP ने खुद शहर के अंदर पुरानी बाइक और कार रेंट पर देने या बेचने वाले प्रतिष्ठानों का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी दस्तावेज और रजिस्टर चेक किए। दुकानदारों को साफ-साफ निर्देश दिए कि अब कोई लापरवाही नहीं चलेगी।
नई SOP आने वाली है
SSP ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को पुरानी कार-बाइक बेचने या रेंट पर देने वालों के लिए SOP तैयार करने के आदेश दिए। इसके तहत हर दुकानदार को एक फॉर्म भरवाना होगा, जिसमें खरीदार की पूरी डिटेल्स – नाम, पता, वैध दस्तावेज और मोबाइल नंबर – लेने होंगे। इनकी वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी खुद दुकानदार की होगी।
पैसे का लेन-देन सिर्फ बैंक से
अब वाहन बेचते वक्त ज्यादातर पैसे बैंक अकाउंट से ही लिए जाएंगे। इससे खरीदार का बैंक डिटेल भी पता चल जाएगा। कैश में बड़ा लेन-देन बिल्कुल नहीं चलेगा। SSP ने साफ कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि इन निर्देशों का पालन करें, वरना मुसीबत में फंस जाएंगे। देहरादून पुलिस अब किसी भी संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी।
