Aadhaar Update : अक्टूबर से बदलेंगे आधार अपडेट नियम, अब हर बदलाव पर लगेगा नया शुल्क

Aadhaar Update : आधार कार्ड (Aadhaar Card) धारकों के लिए बुरी खबर है। अगर आप अपना नाम, पता या फोटो जैसे विवरण अपडेट करने की सोच रहे हैं, तो ये न्यूज आपके लिए बहुत जरूरी है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट से जुड़े नए नियमों की घोषणा की है। ये नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएंगे और उसके बाद आधार कार्ड (Aadhaar Card) में कोई बदलाव करना और महंगा हो जाएगा।

UIDAI के मुताबिक, 1 अक्टूबर से सामान्य सुधार जैसे नाम या पता बदलने के लिए 75 रुपये का शुल्क लगेगा। बायोमेट्रिक जानकारी (Biometric Updates) जैसे फोटो, फिंगरप्रिंट या आईरिस अपडेट करने पर 125 रुपये वसूले जाएंगे। बच्चों (7 से 17 साल) के लिए भी बायोमेट्रिक अपडेट (Biometric Updates) पर 125 रुपये का चार्ज लगेगा। हालांकि, नया आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, ये पहले की तरह ही मुफ्त रहेगा।

10 साल पुराने आधार कार्ड का अपडेट अनिवार्य

UIDAI के सीईओ भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर 2025 से 10 साल से ज्यादा पुराने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को अपडेट करना जरूरी हो जाएगा। मतलब, अगर आपने पिछले दशक में अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट नहीं कराया है, तो अब दस्तावेज जमा करने होंगे और शुल्क भी देना पड़ेगा। ये नियम खासकर ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों के लोगों के लिए अतिरिक्त खर्च का कारण बन सकता है।

बच्चों और किशोरों के लिए UIDAI ने कुछ राहत दी है। 5 से 7 साल और 15 से 17 साल के उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट (Biometric Updates) मुफ्त होंगे। पहले ये शुल्क 50 रुपये था। लेकिन इनके लिए अपडेट अनिवार्य रहेगा। समय पर अपडेट न करने पर उनका आधार कार्ड (Aadhaar Card) अमान्य हो सकता है।

आधार कार्ड में बड़े बदलाव

15 अगस्त 2025 से 18 साल या उससे ज्यादा उम्र वालों के आधार कार्ड (Aadhaar Card) पर पिता या पति का नाम नहीं छपेगा। ये जानकारी सिर्फ UIDAI के रिकॉर्ड में रहेगी। साथ ही, जन्म तिथि (जैसे 15/08/1990) की जगह अब सिर्फ जन्म का साल (जैसे 1990) दिखेगा। ‘केयर ऑफ’ (C/o) कॉलम को भी हटा दिया गया है।

पता अपडेट के लिए नए दस्तावेज

जनवरी 2025 से पता बदलने के लिए सिर्फ बैंक स्टेटमेंट या यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस) ही मान्य होंगे। नाम या जन्म तिथि बदलने के लिए पैन कार्ड, वोटर आईडी या जन्म प्रमाण पत्र जरूरी होगा। 1 अक्टूबर से पूरा अपडेट प्रोसेस डिजिटल हो जाएगा, यानी आवेदन UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप से जमा करना होगा और दस्तावेज नजदीकी सेंटर पर वेरीफाई कराने पड़ेंगे।