Aadhaar Update Fees : आधार कार्ड अपडेट अब होगा महंगा, जानें कितनी बढ़ी फीस
Aadhaar Update Fees : आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट करवाना अब आसान नहीं रहा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार से जुड़ी सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। ये नए शुल्क 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुके हैं और 30 सितंबर 2028 तक मान्य रहेंगे। इसके बाद अगला रेट चार्ट 1 अक्टूबर 2028 से 30 सितंबर 2031 तक लागू होगा।
UIDAI ने पहले जिन सेवाओं के लिए 50 रुपये या 100 रुपये का शुल्क लिया जाता था, अब उनके लिए क्रमशः 75 रुपये और 125 रुपये देने होंगे। और यही नहीं, अगले चक्र यानी 2028 से ये रेट और बढ़ जाएंगे। आधार अपडेट (Aadhaar Update) की ये नई फीस लोगों के लिए सरप्राइज पैकेज साबित हो रही है।
कौन-कौन सी सेवाएं हुईं महंगी?
पहले 50 रुपये में होने वाले अपडेट्स अब 75 रुपये में होंगे। इसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि जैसी जनसांख्यिकी (Demographic) जानकारी को अपडेट करना शामिल है। पहले 100 रुपये में होने वाले बायोमेट्रिक अपडेट (जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो) के लिए अब 125 रुपये चुकाने होंगे।
ये बदलाव 2025 से 2028 के बीच लागू रहेगा, लेकिन 2028 से 2031 के बीच इन सेवाओं का चार्ज और बढ़ा दिया जाएगा। UIDAI फीस (UIDAI Fees) में ये हाइक आधार अपडेट को और महंगा बना देगा।
बायोमेट्रिक अपडेट
UIDAI ने कुछ उम्र समूहों को राहत भी दी है। 5 से 7 साल और 15 से 17 साल की उम्र के बच्चों/किशोरों का बायोमेट्रिक अपडेट (Biometric Update) एक बार फ्री रहेगा। इसके अलावा 7 से 15 साल के बच्चों के लिए 30 सितंबर 2026 तक बायोमेट्रिक अपडेट का चार्ज माफ किया गया है। ये कदम समय पर अपडेट को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
हालांकि यदि कोई व्यक्ति अन्य उम्र में बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट कराना चाहता है, तो उसे 125 रुपये (2025-2028 के लिए) और फिर 150 रुपये (2028-2031 के लिए) देने होंगे। आधार अपडेट (Aadhaar Update) में ये छूट बच्चों के लिए बड़ी राहत है।
ऑनलाइन अपडेट सस्ता, लेकिन समय सीमित
अगर आप अपने आधार में एड्रेस या अन्य दस्तावेज ऑनलाइन (myAadhaar पोर्टल) के जरिए अपडेट करते हैं, तो 14 जून 2026 तक यह सेवा मुफ्त है। लेकिन अगर आप यही अपडेट आधार सेवा केंद्र पर करवाते हैं, तो पहले जहां 50 रुपये देने होते थे, अब 75 रुपये चुकाने होंगे। UIDAI फीस (UIDAI Fees) का ये अंतर ऑनलाइन यूजर्स को फायदा पहुंचाएगा, लेकिन टाइम लिमिट का ध्यान रखें।
रंगीन प्रिंट और eKYC भी अब महंगा
अगर आप आधार की कलर कॉपी या eKYC लेना चाहते हैं, तो अब इसके लिए भी आपको पैसे चुकाने होंगे। इसका चार्ज 40 रुपये (2025-2028) और फिर 50 रुपये (2028-2031) तय किया गया है। बायोमेट्रिक अपडेट (Biometric Update) के अलावा ये सर्विसेज भी अब UIDAI फीस (UIDAI Fees) के दायरे में आ गई हैं।
घरेलू सेवा के लिए भी तय हुए शुल्क
UIDAI ने घरेलू आधार सेवाओं का भी शुल्क तय किया है। अगर कोई व्यक्ति घर बैठे आधार अपडेट (Aadhaar Update) कराना चाहता है, तो इसके लिए उसे 700 रुपये (GST सहित) देने होंगे। अगर उसी घर में और लोग भी सेवा लेना चाहते हैं, तो हर अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 350 रुपये का चार्ज लगेगा। ये शुल्क जनसांख्यिकी और बायोमेट्रिक अपडेट की सामान्य फीस से अलग होंगे।
क्या करें आप?
अगर आपकी उम्र 7 से 15 साल के बीच है, तो 30 सितंबर 2026 से पहले बायोमेट्रिक अपडेट (Biometric Update) जरूर करवा लें, क्योंकि यह अभी फ्री है। डॉक्युमेंट अपडेट ऑनलाइन करें, क्योंकि अभी यह 14 जून 2026 तक मुफ्त है। आधार अपडेट (Aadhaar Update) में देरी न करें, वरना UIDAI फीस (UIDAI Fees) की मार झेलनी पड़ेगी।