ऋषिकेश : चोरी की एक सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त आखिरकार दून पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस ने न सिर्फ चोर को गिरफ्तार किया, बल्कि उसके कब्जे से चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया। यह घटना 18 मार्च 2025 को कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में हुई, जब एक स्थानीय निवासी सूरज सिंह रावत ने अपनी ठेली से सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी।
सूरज ने बताया कि उनकी ठेली से गैस सिलेंडर, खाना बनाने की भट्टी और एक मोबाइल फोन अज्ञात चोर ने चुरा लिया। इस चोरी की वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया था, लेकिन पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए अभियुक्त को धर दबोचा।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अभियुक्त सूजल जाटव को चोरी के सामान के साथ कोतवाली ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया। सूजल, जो मात्र 19 साल का है और पुरानी जाटव बस्ती का निवासी है, ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए उसने इस चोरी को अंजाम दिया।
पुलिस ने उसके पास से दो बर्नर वाली भट्टी, एक मोबाइल फोन और गैस सिलेंडर बरामद किया। यह सफलता दून पुलिस की सजगता और अनुभव को दर्शाती है, जिसने न सिर्फ अपराधी को पकड़ा बल्कि पीड़ित को उनका सामान भी लौटाया।
कोतवाली ऋषिकेश में इस मामले को धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस टीम, जिसमें उपनिरीक्षक दिनेश राणा और कांस्टेबल अभिषेक शामिल थे, ने अपनी विशेषज्ञता का परिचय देते हुए इस चोरी का खुलासा किया। यह घटना नशे की बढ़ती समस्या और इसके कारण होने वाले अपराधों पर भी सवाल उठाती है। दून पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में भरोसा बढ़ा है कि अपराध कितना भी छोटा हो, पुलिस उसे गंभीरता से लेती है।