---Advertisement---

हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर भीषण हादसा! 30 मीटर खाई में गिरी कार, पूरा परिवार घायल

By: Sansar Live Team

On: Tuesday, March 18, 2025 3:23 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

हरिद्वार : हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। यह घटना श्यामपुर थाना क्षेत्र में चंडी चौकी के पास हुई। कार में सवार एक परिवार, जिसमें पति-पत्नी और उनका बेटा शामिल थे, बुरी तरह घायल हो गए।

यह परिवार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट से देहरादून की ओर जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

हरिद्वार की ओर बढ़ रही यह कार नजीबाबाद से आते वक्त चंडी चौकी के सामने अचानक नियंत्रण खो बैठी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार तेजी से सड़क से नीचे खाई की ओर लुढ़क गई। घटना की जानकारी मिलते ही चंडी चौकी प्रभारी विक्रम बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा भी तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गए और राहत कार्य शुरू करवाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को खाई से बाहर निकाला, जबकि 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।

घायलों की हालत स्थिर, पुलिस ने दिखाई तत्परता

अस्पताल में भर्ती घायलों की पहचान गोविंद सिंह चुफाल (55), उनकी पत्नी ललिता चुफाल (50), और बेटे निखिल चुफाल (24) के रूप में हुई। यह परिवार डीडीहाट, पिथौरागढ़ का रहने वाला है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों की मदद से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करता है। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सड़क पर संकेतकों की कमी और वाहनों की तेज रफ्तार इस तरह के हादसों का कारण बनती है। इस घटना के बाद पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment