देहरादून : देहरादून वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! मेट्रो शूज़ वाली कंपनी मेट्रो ब्रांड्स ने शहर में अपना दूसरा मेट्रोएक्टिव स्टोर खोल दिया है। राजपुर रोड के वर्ल्ड ट्रेड टॉवर में फैले इस 2,500 वर्ग फीट के खूबसूरत स्टोर में अब आप दुनिया के सबसे बड़े परफॉर्मेंस ब्रांड्स – Nike, Adidas, Puma, Skechers, ASICS, New Balance, Fila और New Era – सब एक ही छत के नीचे पा सकेंगे।
मेट्रोएक्टिव असल में है क्या?यह कोई साधारण जूते-कपड़ों की दुकान नहीं है। मेट्रोएक्टिव का मकसद है भारत को ज्यादा एक्टिव और हेल्दी बनाना। उनका टैगलाइन ही है – “एक्टिव बनो, एक्टिव रहो”। स्टोर में सिर्फ प्रोडक्ट नहीं बिकते, बल्कि एक पूरा फिटनेस कम्युनिटी एक्सपीरियंस मिलता है।स्टोर में क्या खास है?
- ट्रेंड पेसर्स (प्रोफेशनल फिटनेस एडवाइजर्स) जो आपके पैरों की सही माप लेंगे और बताएंगे कि कौन सा जूता रनिंग, जिम या ट्रेकिंग के लिए बेस्ट रहेगा
- आउटडोर और विंटर वियर का बड़ा कलेक्शन – खासकर उत्तराखंड की ठंड और पहाड़ी ट्रेल्स के लिए
- रनिंग शूज़, ट्रेनिंग अपैरल, स्पोर्ट्स ब्रा, जैकेट्स, कैप्स तक सब कुछ
- लॉन्च के दिन 100 से ज्यादा रनर्स, लोकल इन्फ्लुएंसर्स और फिटनेस ग्रुप्स ने साथ में सेलिब्रेट किया – म्यूजिक, चैलेंजेस और ढेर सारे गिफ्ट्स के साथ
देहरादून को ही क्यों चुना?मेट्रो ब्रांड्स के सीईओ निसान जोसेफ बताते हैं, “देहरादून में लोग पहले से ही आउटडोर लाइफ बहुत जीते हैं। यहाँ मॉर्निंग रनिंग ग्रुप्स, ट्रेकिंग कम्युनिटी और योगा-फिटनेस का क्रेज कमाल का है। इसलिए हमने सोचा कि इसी शहर को दूसरा मेट्रोएक्टिव स्टोर देकर लोगों को प्रीमियम परफॉर्मेंस गियर आसानी से उपलब्ध करवाएं।”
फिटनेस एक्सपर्ट डॉ. अनुज शर्मा (देहरादून के जाने-माने स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर) कहते हैं, “सही जूते न हो तो चोट लगने का खतरा 40-50% तक बढ़ जाता है। मेट्रोएक्टिव जैसे स्टोर में प्रोफेशनल गाइडेंस मिलने से लोग गलत प्रोडक्ट लेने से बच जाएंगे।”ये आपके लिए क्यों मायने रखता है?
- अब आपको ऑनलाइन ऑर्डर करके 7-10 दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा
- ट्राय करके, फिटिंग चेक करके खरीद सकते हैं
- पहाड़ों में ट्रेकिंग, मसूरी-धनोल्टी रन या जिम – हर एक्टिविटी के लिए परफेक्ट गियर एक ही जगह
- कीमत भी लगभग ऑनलाइन जितनी ही, ऊपर से इंस्टेंट डिस्काउंट और ऑफर्स
डिजिटल टच भी है कमाल कास्टोर के साथ www.metroactiv.com वेबसाइट और ऐप भी जुड़ा है। यहाँ आपको मिलेगा:
- फ्री कैलोरी ट्रैकर
- न्यूट्रीशन गाइड
- BMI कैलकुलेटर
- पर्सनलाइज्ड वर्कआउट प्लान सुझाव
यानी खरीदारी के साथ-साथ अपनी फिटनेस जर्नी भी ट्रैक कर सकते हैं।अगर आप देहरादून में रहते हैं और थोड़ा भी एक्टिव लाइफस्टाइल पसंद करते हैं – तो यह स्टोर जरूर विजिट करें। नए साल से पहले परफेक्ट रनिंग शूज़ या विंटर जैकेट लेने का इससे बेहतर मौका नहीं।
