Free Laptop Yojana : घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन और पाएं लैपटॉप

Free Laptop Yojana : आज के डिजिटल जमाने में पढ़ाई का हर कोना टेक्नोलॉजी से चिपक गया है। कोविड-19 के बाद तो ऑनलाइन क्लासेस की वैल्यू आसमान छूने लगी है। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर होना बिना बहस के जरूरी हो गया है। भारत सरकार इस बात को अच्छे से समझती है, इसलिए वो अलग-अलग राज्यों में (PM Free Laptop Yojana) चला रही है।

ये (Free Laptop Yojana) खासतौर पर उन होशियार बच्चों के लिए है जो पैसे की तंगी की वजह से लैपटॉप नहीं खरीद पाते। सरकार का बड़ा मकसद है हर स्टूडेंट को डिजिटल दुनिया से जोड़ना, ताकि वो आगे चलकर शानदार करियर बना सकें।

(Free Laptop Yojana) के बड़े मकसद

देश में अभी भी ढेर सारे परिवार ऐसे हैं जहां पैसे की इतनी किल्लत है कि बच्चों के लिए लैपटॉप लेना नामुमकिन है। डिजिटल दौर में ये बड़ी दिक्कत बन गई है, क्योंकि नई पढ़ाई का सिस्टम टेक गैजेट्स पर ही चलता है।

सरकार का पहला टारगेट ये है कि कोई टैलेंटेड बच्चा सिर्फ पैसे की कमी से पढ़ाई में पीछे न रहे। (PM Free Laptop Yojana) से न सिर्फ बच्चों को टेक हेल्प मिलेगी, बल्कि वो डिजिटल स्किल्स भी सीखेंगे जो जॉब्स में कमाल करेंगे।

पात्रता के नियम और शर्तें

(PM Free Laptop Yojana) का फायदा लेने के लिए स्टूडेंट्स को कुछ बेसिक क्राइटेरिया फॉलो करने पड़ेंगे। सबसे जरूरी ये कि अप्लाई करने वाला भारत का परमानेंट रेसिडेंट हो। ऊपर से, बच्चे को 9वीं, 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी।

मार्क्स की बात करें तो कम से कम 60% से 75% स्कोर चाहिए। ये परसेंटेज स्टेट के हिसाब से बदल सकता है। कहीं 60% काफी है, तो कहीं 75% मांगा जाता है। खासकर आर्थिक रूप से कमजोर फैमिलीज और गांव के बच्चों को प्रायोरिटी मिलती है।

अप्लाई करने के लिए जरूरी पेपर्स

(Free Laptop Yojana) में फॉर्म भरने के लिए बच्चों को कई अहम डॉक्यूमेंट्स रेडी रखने होंगे। लिस्ट में आधार कार्ड, रेसिडेंस सर्टिफिकेट, स्कूल से मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट शामिल हैं। हां, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर भी लगेगा।

सब डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी बनाकर रखें, क्योंकि (Free Laptop Yojana) का अप्लाई प्रोसेस फुली ऑनलाइन है। ध्यान रखें, सब क्लियर और रीडेबल हों। गलत या ब्लरी पेपर्स से अप्लाई कैंसल हो सकता है। फॉर्म सबमिट करने के बाद डिपार्टमेंट वेरिफाई करता है।

ऑनलाइन अप्लाई का पूरा तरीका

(PM Free Laptop Yojana) के लिए अपने स्टेट की ऑफिशियल साइट पर लॉग इन करें। हर स्टेट की अपनी वेबसाइट है, जहां (Free Laptop Yojana) की सारी डिटेल्स मिलेंगी। साइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें।

फॉर्म में नाम, एजुकेशन, फैमिली इनकम और कॉन्टैक्ट डिटेल्स सही-सही भरें। सब इंफो के बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सबमिट करें। अप्लाई की रसीद जरूर सेव करें।

सिलेक्शन कैसे होता है और लैपटॉप कैसे मिलता है

फॉर्म जमा करने के बाद डिपार्टमेंट चेक करता है। अफसर डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई करते हैं और एलिजिबिलिटी देखते हैं। इसमें हफ्ते-दो हफ्ते लग सकते हैं, क्योंकि अप्लाई का ढेर लगता है।

फाइनल लिस्ट स्टेट साइट पर अपलोड होती है। चुने गए बच्चों को एसएमएस या कॉल से खबर मिलती है। लैपटॉप डिस्ट्रीब्यूशन स्कूल, कॉलेज या गवर्नमेंट ऑफिस में इवेंट्स के दौरान होता है। बच्चे डॉक्यूमेंट्स लेकर डेट पर पहुंचें।

(Free Laptop Yojana) के फायदे और आगे की उम्मीदें

(Free Laptop Yojana) से बच्चों को ढेर फायदे मिलते हैं। सबसे बड़ा ये कि घर पर ही ऑनलाइन क्लासेस, ट्यूटोरियल्स और एग्जाम प्रेप कर सकें। गांव वालों के लिए तो ये बूस्टर है, अब शहर की दौड़-भाग से बचेंगे।

डिजिटल स्किल्स सीखने से जॉब ऑप्शन्स बढ़ेंगे। लैपटॉप मिला तो प्रोग्रामिंग, डिजिटल मार्केटिंग या ग्राफिक्स जैसे कोर्सेज कर सकेंगे। ये (PM Free Laptop Yojana) न सिर्फ पढ़ाई बल्कि ओवरऑल ग्रोथ में हेल्प करती है। आत्मनिर्भर भारत की तरफ ये सॉलिड स्टेप है।