---Advertisement---

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में 8 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

By: Sansar Live Team

On: Monday, October 6, 2025 6:28 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। आठ अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में बारिश और ठंडी हवाओं का दौर जारी रहने के आसार हैं। आज भी कई इलाकों में झमाझम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की पूरी संभावना है। अगर आप पहाड़ों की सैर पर हैं, तो रेनकोट और वार्म कपड़े साथ रखें, वरना भिग जाएंगे!

आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट 

उत्तराखंड के आठ जिलों में आज तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया है। इन इलाकों में अचानक तेज हवाएं भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। बाहर निकलने से पहले आसमान की ओर नजर डाल लें, कहीं फसलें या संपत्ति को नुकसान न हो जाए।

बाकी जिलों में येलो अलर्ट 

वहीं, प्रदेश के अन्य पांच जिलों में बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट है। कुल मिलाकर, आठ अक्टूबर तक मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहेगा। निचले इलाकों में उमस भरी गर्मी के बाद अब ठंडक का अहसास होगा, लेकिन ज्यादा बारिश से सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं। ड्राइविंग करते वक्त सतर्क रहें।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि निम्न दबाव के कारण उत्तराखंड में आठ अक्टूबर तक तेज बारिश का सिलसिला बना रहेगा। खासतौर पर छह और सात अक्टूबर को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी जोर पकड़ सकती है। तो, आने वाले दिनों में घर पर रहकर चाय की चुस्कियां लें या फिर मौसम एप चेक करते रहें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment