Stocks to Watch : कौन-से शेयर देंगे इस हफ्ते बड़ा मुनाफा? जानिए आज के टॉप स्टॉक्स टू वॉच
Stocks to Watch : आज 6 अक्टूबर से शेयर बाजार (Stocks to watch) में नया हफ्ता शुरू हो रहा है। निवेशकों की नजरें बाजार पर टिकी हुई हैं। पिछले हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव के बाद बाजार ने आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई थी। लेकिन आज सिर्फ बाजार ही नहीं, बल्कि कई ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों के रडार पर बने रहेंगे। इन stocks to watch में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। आइए, इन stocks to watch को एक-एक करके जानते हैं, ताकि आप भी सही समय पर सही फैसला ले सकें।
Infosys
आईटी की दिग्गल इंफोसिस ने टेलेनॉर शेयर्ड सर्विसेज (TSS) के साथ नई साझेदारी (Partnership) की है। इस stocks to watch वाली डील का मकसद HR प्रक्रियाओं को एक जैसा बनाना और Oracle Cloud HCM के जरिए कर्मचारियों का अनुभव बेहतर करना है। साथ ही, उत्पादकता को भी बूस्ट मिलेगा। ये partnership stocks to watch को और मजबूत बना सकती है।
Aditya Birla Lifestyle Brands
CNBC-TV18 के मुताबिक, फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट्स अपनी हिस्सेदारी का 6 फीसदी तक हिस्सा ब्लॉक डील से बेच सकती है। ये डील करीब 112 मिलियन डॉलर (लगभग 930 करोड़ रुपये) की हो सकती है। stocks to watch में ये खबर Aditya Birla Lifestyle Brands को हाईलाइट कर रही है, जहां निवेशक सतर्क रहेंगे।
Lupin
फार्मा कंपनी लुपिन की पिथमपुर यूनिट-2 पर USFDA ने जांच के दौरान Official Action Indicated (OAI) दर्ज किया है। जुलाई में हुई इस जांच में चार ऑब्जर्वेशन निकले थे। लेकिन अच्छी खबर ये है कि कंपनी ने अमेरिका में लिराग्लूटाइड इंजेक्शन लॉन्च किया है, जो Victoza का जेनेरिक वर्जन है। ये इंजेक्शन डाइट और एक्सरसाइज के साथ टाइप-2 डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए यूज होता है। stocks to watch में Lupin पर नजर रखना जरूरी है।
Ceigall India
सीगल इंडिया को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को 190 मेगावाट और 147 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट्स दिए गए हैं, जिनकी कुल वैल्यू लगभग 1,309 करोड़ रुपये है। ये stocks to watch वाली डेवलपमेंट रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को बूस्ट देगी।
Force Motors
सितंबर 2025 में फोर्स मोटर्स की कुल बिक्री 1.79 फीसदी बढ़कर 2,610 यूनिट्स हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने 2,564 यूनिट्स बिकी थीं। ऑटो सेक्टर के stocks to watch में ये ग्रोथ छोटी लेकिन सकारात्मक है।
Allcargo Logistics
कंपनी ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी ALX शिपिंग एजेंसीज इंडिया ने इकनॉमिक ऑफेंसेज विंग, मुंबई में शिकायत दर्ज कराई है। ये शिकायत ALX के CEO और अलादिन एक्सप्रेस DMCC के प्रमोटर के खिलाफ है। stocks to watch में ये विवाद लॉजिस्टिक्स स्टॉक को प्रभावित कर सकता है।
Vodafone Idea
वोडाफोन आइडिया ने तेजस मेहता को नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है। ये नियुक्ति आज यानी 6 अक्टूबर से प्रभावी होगी। टेलीकॉम के stocks to watch में ये चेंज फाइनेंशियल स्ट्रेटजी को नया मोड़ दे सकता है।
MOIL
एमओआईएल ने सितंबर में अब तक का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन हासिल किया है। कंपनी का उत्पादन 1.52 लाख टन रहा, जो पिछले साल से 3.8 फीसदी ज्यादा है। वहीं, एक्सप्लोरेटरी कोर ड्रिलिंग 46 फीसदी बढ़कर 5,314 मीटर पहुंच गई। माइनिंग के stocks to watch में ये ग्रोथ निवेशकों को अट्रैक्ट करेगी।
Canara Bank
केनरा बैंक से जुड़ी दो बड़ी कंपनियां IPO लाने जा रही हैं। केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का IPO 10 अक्टूबर को खुलेगा (23.75 करोड़ शेयर)। वहीं, कैनरा रोबेको AMC का IPO 9 अक्टूबर को खुलेगा (4.98 करोड़ शेयर)। बैंक दोनों में 51 फीसदी हिस्सेदारी रखता है। stocks to watch में ये IPOs बैंकिंग सेक्टर को हलचल पैदा करेंगे।