Tata Capital IPO : भारत का सबसे बड़ा IPO खुला! टाटा कैपिटल से निवेशकों को मिलेगा बड़ा मौका

Tata Capital IPO : भारत का 2025 का सबसे बड़ा (IPO) यानी Tata Capital IPO, सोमवार यानी 6 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। ये HDB Financial के 12,500 करोड़ के (IPO) को पीछे छोड़ते हुए साल का सबसे बड़ा (IPO) बन गया है। इस (IPO) में 6,846 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स Tata Sons और International Finance Corporation के 8,665 करोड़ रुपये का OFS का कॉम्बिनेशन है।

रिटेल निवेशक न्यूनतम 14,996 रुपये के निवेश के साथ 46 शेयर्स के एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। उसके बाद 46 के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है, जबकि 50 फीसदी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए है।

(IPO) से पहले, Tata Capital ने 68 एंकर इन्वेस्टर्स को 4,642 करोड़ रुपये के शेयर्स जारी किए हैं, जिनमें LIC यानी Indian Life Insurance Corporation, Goldman Sachs, Nomura, Morgan Stanley आदि शामिल हैं। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि Tata Group के सबसे बड़े (IPO) में इन्वेस्ट करें या नहीं? इस बारे में एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है।

लॉन्ग टर्म के लिए करें इन्वेस्टमेंट

Aditya Birla Capital ने Tata Capital (IPO) के लिए लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट की सिफारिश की है। कंपनी का मानना है कि फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस में ट्रस्ट एक बड़ा फैक्टर है और Tata Capital को स्ट्रॉन्ग Tata ब्रांड का फायदा मिलता है। कंपनी की डोमेस्टिक रेटिंग भी जबरदस्त है। वहीं, Anand Rathi ने भी इस (IPO) के लिए लॉन्ग टर्म सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट्स, कस्टमर्स और डायवर्सिफाइड लोन पोर्टफोलियो बनाए रखकर और सेफ लोन्स की शेयर बढ़ाकर, कंपनी रिस्क को कम करती है। ब्रोकरेज के मुताबिक, इसकी रेटिंग इस बात पर बेस्ड है कि (IPO) ‘पूरी तरह वैल्यूड’ है।

करना चाहिए इन्वेस्टमेंट?

दूसरी तरफ Kotak Securities ने इस (IPO) को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी 2007 से ही प्रॉफिट में है और कोविड-19 महामारी के बाद स्ट्रॉन्ग कमबैक किया है। इसने ये भी बताया कि Tata Capital इंडियाज ग्रोइंग NBFC सेक्टर में अच्छी पोजिशन में है और रिटेल व SME सेगमेंट में इसके स्ट्रॉन्ग पोटेंशियल हैं।

इस (IPO) की प्राइसिंग पीयर्स के मुताबिक ही है और Tata Motors Finance के मर्जर के बाद इंटीग्रेशन इफेक्ट्स नॉर्मल होने की उम्मीद है। वहीं, LKP Brokerage ने भी इस इश्यू को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है, जिसमें कंपनी की प्रॉफिटेबल ग्रोथ, डायवर्स डेब्टर्स के साथ स्ट्रॉन्ग क्रेडिट प्रोफाइल, सॉलिड फाइनेंशियल परफॉर्मेंस, एक्सपीरियंस्ड लीडरशिप और स्ट्रॉन्ग गवर्नेंस का जिक्र किया गया है।

इस हफ्ते 27 हजार करोड़ के धमाकेदार IPO

खास बात ये है कि इस हफ्ते दो बड़े प्लेयर्स Tata Capital Limited और LG Electronics India Limited अपने (IPO) पेश करने की तैयारी में हैं, जिनका टोटल वैल्यू 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इन दोनों (IPO) के साइज और उनके ग्रुप्स के स्टेटस को देखते हुए, इन्वेस्टर्स की जबरदस्त दिलचस्पी की उम्मीद है।

ये (IPO) ऐसे टाइम पर आ रहे हैं, जब ब्रॉड इक्विटी मार्केट में स्ट्रेस के बावजूद, इंडियन प्राइमरी मार्केट में बूम है। 2025 में अब तक 78 कंपनियां (IPO) के जरिए मेन मार्केट में एंटर कर चुकी हैं, और इस महीने कई और इश्यूज आने वाले हैं।

LG का IPO भी बड़ा कमाल

6 अक्टूबर को Tata Capital (IPO) की शुरुआत के बाद साउथ कोरियाज LG Group की इंडियन आर्म LG Electronics India Limited 7-9 अक्टूबर तक अपना 11,607 करोड़ रुपये का (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खोलेगी। Hyundai Motors India के लिस्टिंग के बाद ये इंडियन मार्केट्स में एंटर करने वाली दूसरी कोरियन कंपनी होगी।

LG का (IPO) पूरी तरह 10.18 करोड़ शेयर्स की OFS के रूप में है। Tata Capital के शेयर्स 13 अक्टूबर को लिस्ट होने की उम्मीद है, जबकि LG Electronics India के शेयर्स 14 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। इसके अलावा Rubicon Research का 1,377.5 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 9 अक्टूबर को खुलेगा, और WeWork India Management का 3,000 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू अभी चल रहा है।