Gold Price Today : दिवाली से पहले सोना फिर छू सकता है नया रिकॉर्ड! एक्सपर्ट्स ने बताया कब तक बढ़ेगा भाव

Gold Price Today : त्योहारों और शादियों के सीजन से पहले भारत में सोना-चांदी (Gold Silver Price Today) के दाम आसमान छू रहे हैं। Gold Price आज रिकॉर्ड हाई के बिल्कुल करीब पहुंच गया है, और एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले हफ्ते भी इसकी तेजी बरकरार रह सकती है। निवेशक अमेरिकी फंडिंग बिल (US Funding Bill), लेबर मार्केट डेटा (Labor Market Data) और फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की पॉलिसीज पर नजर लगाए बैठे हैं, क्योंकि इनका सीधा असर Gold Price पर पड़ने वाला है।

एमसीएक्स (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) की कीमतें पिछले हफ्ते ₹3,222 यानी 2.8% की बढ़त के साथ ₹1,18,113 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। ये अपने ऑल-टाइम हाई ₹1,18,444 प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब रहीं। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि दिवाली से पहले Gold Price ₹1.25 लाख प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है।

सोना-चांदी के रेट क्यों चढ़ रहे हैं इतना तेज?

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर (Pranav Mer) ने कहा, ‘नए हफ्ते में Gold Price में उतार-चढ़ाव ज्यादा दिखेगा। निवेशक पहले मुनाफा बुक करेंगे, फिर दोबारा खरीदारी शुरू कर देंगे।’ पिछले हफ्ते Gold Price में 3.5-4% की शानदार तेजी आई थी। इस उछाल के पीछे मुख्य वजहें रहीं कमजोर अमेरिकी डॉलर (Weak US Dollar), सरकारी शटडाउन (Government Shutdown) की आशंका, महत्वपूर्ण आर्थिक डेटा (Economic Data) में देरी, और ईटीएफ (ETF), सेंट्रल बैंक (Central Bank) व सट्टेबाजों (Speculators) की बढ़ी हुई खरीदारी।

एंजेल वन (Angel One) के एनालिस्ट प्रथमेश माल्या (Prathamesh Mallya) के मुताबिक, ‘घरेलू बाजार में Gold Price रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं। अमेरिकी सरकारी शटडाउन (US Government Shutdown) और फेड (Fed) की संभावित दर कटौती (Rate Cut) ने सोने को और मजबूत बनाया है।’

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बढ़ती ईटीएफ होल्डिंग्स (ETF Holdings), केंद्रीय बैंकों (Central Banks) की खरीदारी और सट्टेबाजों की सक्रियता ने Gold Price की रफ्तार को और तेज कर दिया। अब Gold Price प्रोडक्शन कॉस्ट (Production Cost) से अलग हो चुकी हैं, और प्रोड्यूसर मार्जिन (Producer Margin) 55 सालों में सबसे ऊंचे स्तर पर हैं।

इम्के ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज (Emkay Global Financial Services) की रिसर्च एनालिस्ट रिया सिंह ने कहा, ‘इस साल अब तक Gold Price में 46% से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है, जो 1979 के बाद सबसे बड़ी सालाना तेजी है।’

उन्होंने जोड़ा कि अमेरिकी राजनीतिक अस्थिरता (US Political Instability), संभावित दर कटौती (Potential Rate Cuts) और यूरोप में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव (Geopolitical Tensions in Europe) ने Gold Price को ‘सेफ हेवन’ (Safe Haven) निवेश बना दिया है। ऊपर से गोल्ड-सपोर्टेड ईटीएफ (Gold-Supported ETF) में निवेश की रफ्तार भी तेज हो गई है।