Penny Stocks : Bodhi Tree Multimedia ने Amit Khan के साथ किया बड़ा कंटेंट डील, शेयरों में हलचल
Penny Stocks : शेयर बाजार में पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। Bodhi Tree Multimedia Ltd. (BTML) ने मशहूर लेखक अमित खान के कंटेंट हब (Amit Khan Content Hub – AKCH) के साथ एक धांसू समझौता (MoU) साइन कर लिया है। ये साझेदारी टीवी और OTT प्लेटफॉर्म्स पर प्रीमियम ओरिजिनल कंटेंट क्रिएट करने पर फोकस करेगी।
इस डील के ऐलान के बाद Bodhi Tree Multimedia Share Price में जबरदस्त हलचल मच गई है। कंपनी का ये शेयर अभी भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है, जो निवेशकों के लिए गोल्डन ऑपर्चुनिटी लग रही है।
बड़ी साझेदारी, SPV का प्लान
Bodhi Tree Multimedia Share Price को बूस्ट देने वाली ये डील और भी खास इसलिए है क्योंकि कंपनी और AKCH मिलकर एक स्पेशल पर्पस व्हीकल (Special Purpose Vehicle – SPV) सेटअप करेंगे। इसमें BTML की मेजॉरिटी स्टेक होगी, यानी कंट्रोल उनके हाथ में रहेगा। BTML फाइनेंसिंग, स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप और ऑपरेशंस की पूरी जिम्मेदारी संभालेगा, जबकि AKCH कंटेंट क्रिएशन और प्रोडक्शन का लीड करेगा।
अमित खान, जिन्होंने 100 से ज्यादा उपन्यास लिखे हैं और ‘कमांडर करन सक्सेना’ जैसी सुपरहिट सीरीज दी है, इस साझेदारी के क्रिएटिव हेड बनेंगे। पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) में ऐसी पार्टनरशिप से Bodhi Tree Multimedia Share Price और ऊपर चढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।
कंटेंट का भविष्य, ग्लोबल टच
अब बात करें तो दोनों कंपनियां मिलकर ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगी, जहां हाई प्रोडक्शन वैल्यू और दमदार स्टोरीलाइन का कमाल हो। ये कंटेंट न सिर्फ घरेलू दर्शकों के लिए बल्कि इंटरनेशनल ऑडियंस को भी टारगेट करेगा। कंपनी का मकसद साफ है – ओरिजिनल कंटेंट प्रोडक्शन को नई दिशा देना। Bodhi Tree Multimedia Share Price पर इसका असर साफ दिख रहा है, क्योंकि पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) में क्वालिटी कंटेंट की डिमांड हमेशा हाई रहती है।
कंपनी के बारे में, 3000 घंटे का जादू
Bodhi Tree Multimedia Ltd. की फाउंडिंग मौतिक टोलिया और सुखेश मोटवानी ने की थी। अब तक ये कंपनी 3000 घंटे से ज्यादा कंटेंट और 50 से ऊपर शोज प्रोड्यूस कर चुकी है। फोकस ड्रामा, थ्रिलर, हॉरर, कॉमेडी और लाइफस्टाइल जैसे जॉनर्स पर है।
कंपनी टीवी, फिल्म्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रोडक्शन से लेकर सबटाइटलिंग तक की सर्विसेज देती है। Bodhi Tree Multimedia Share Price को सपोर्ट करने वाली ये स्ट्रेंथ पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) में निवेशकों को आकर्षित कर रही है।