भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आंध्र प्रीमियर लीग में करेंगे कप्तानी –
Andhra Premier League : भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे नीतीश कुमार रेड्डी के लिए अच्छी खबर है। सिर्फ 22 साल की उम्र में उन्हें आंध्र प्रीमियर लीग (एपीएल) 2025 में भीमावरम बुल्स का कप्तान बनाया गया है। नीतीश ने भारतीय टीम के लिए टी20 और टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
इसके अलावा, वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं। अब उन्हें इस नई जिम्मेदारी के साथ अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा।
नीतीश इस लीग में कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले शेख रशीद ने 19 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी, जो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। आंध्र प्रीमियर लीग का आगामी सीजन 8 अगस्त, 2025 से शुरू होगा और करीब दो हफ्ते तक चलेगा।
इसका फाइनल मुकाबला 24 अगस्त को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें अमरावती रॉयल्स, भीमावरम बुल्स, काकीनाडा किंग्स, रॉयल्स ऑफ रायलसीमा, वाइजैक लायंस, तुंगभद्रा वॉरियर्स और विजयवाड़ा सनशाइनर्स शामिल हैं।
यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा, जिसमें कुल 19 मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। इस लीग की शुरुआत 2022 में हुई थी और अब तक कोस्टल राइडर्स, रायलसीमा किंग्स और वाइजैग वॉरियर्स ने खिताब जीते हैं।
इस बार नीतीश की अगुवाई में भीमावरम बुल्स भी ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी। नीतीश के अलावा हनुमा विहारी, केएस भरत, शेख रशीद, रिकी भुई और अश्विन हेब्बार जैसे खिलाड़ी भी इस सीजन में कप्तानी करते नजर आएंगे।
वैसे, नीतीश इन दिनों भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। ऐसे में उनके लिए यह सीजन अपनी प्रतिभा और नेतृत्व को और निखारने का शानदार मौका होगा।