---Advertisement---

जेलेंस्की का मास्टरस्ट्रोक, यूलिया स्विरीडेंकी बनीं नई प्रधानमंत्री –

By: Sansar Live Team

On: Friday, July 18, 2025 2:18 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Ukraine Russia War Update : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सरकार में बड़ा बदलाव करते हुए मौजूदा प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल को हटाने का फैसला किया है। उनकी जगह यूलिया स्विरीडेंकी को नया प्रधानमंत्री बनाने का प्रस्ताव संसद में पेश किया गया है।

यह बदलाव ऐसे समय में हो रहा है, जब यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध अपने चौथे साल में पहुंच चुका है। डेनिस श्मिहाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब उन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। बता दें, श्मिहाल 4 मार्च 2020 से प्रधानमंत्री थे और यूक्रेन के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले पीएम रहे हैं।

यूलिया स्विरीडेंकी का नाम यूक्रेन की राजनीति में पहले से ही चर्चा में रहा है। उन्होंने अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज समझौते में अहम भूमिका निभाई है और कई पश्चिमी देशों के साथ उच्च स्तरीय बैठकों में यूक्रेन का प्रतिनिधित्व किया है। हाल ही में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूलिया और डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन मंत्री मिखाइलो फेडोरोव के साथ एक तस्वीर साझा की थी।

इस दौरान उन्होंने बताया कि अगले छह महीनों में सरकार का फोकस देश में हथियारों का उत्पादन बढ़ाने और हर तरह के ड्रोन की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर होगा। दूसरी ओर, डेनिस श्मिहाल को रक्षा मंत्रालय जैसा अहम पद सौंपा गया है, जो युद्ध के समय देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण विभागों में से एक है और इसका बजट भी काफी बड़ा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment