2 Aug 2025, Sat

पटना के पारस अस्पताल हत्याकांड में नया खुलासा, CCTV में दिखे हत्यारे –

Patna Murder Case : बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में हुए चर्चित हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग मिला है। अस्पताल में भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में कुछ सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई हैं।

इन तस्वीरों में तीन लोग बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक बंदूक लिए हुए है। तस्वीरों में उनके चेहरों पर खुशी साफ दिख रही है, जिससे पुलिस को शक है कि ये तस्वीरें वारदात के बाद की हो सकती हैं।

पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। जांच में पता चला है कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह है, जो फुलवारी शरीफ का रहने वाला है। तौसीफ पेशे से कॉन्ट्रैक्ट किलर है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है।

पुलिस को शक है कि यह हत्या पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकती है या फिर किसी ने तौसीफ को सुपारी दी हो। इसके अलावा, पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या तौसीफ उत्तर प्रदेश या अन्य राज्यों में शूटर्स की व्यवस्था करता था।

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है। तौसीफ के साथ आकिब मलिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह भी इस वारदात में शामिल थे। पुलिस इनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और इनके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

बता दें कि 17 जुलाई को पारस अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा की पांच शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में तौसीफ बादशाह के नेतृत्व में ये शूटर्स साफ दिखाई दिए थे। पुलिस अब इन सभी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश में जुटी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *