2 Aug 2025, Sat

पटना में फिर दिखे पोस्टर, राजद ने साधा सरकार पर निशाना –

Patna News : बिहार की राजधानी पटना के कई इलाकों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने फिर से पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में ‘बिहार में का बा’ का नारा लिखा है, जिसमें बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को उजागर किया गया है। साथ ही, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की सावन के महीने में कथित ‘मटन पार्टी’ का भी जिक्र है। ये पोस्टर राजद के नेता और कुढ़नी विधानसभा से विधायक सनत कुशवाहा की ओर से लगाए गए हैं।

इन पोस्टरों में दो बड़ी बातों पर फोकस किया गया है। पहला, हाल ही में एक अस्पताल के अंदर हुई गोलीबारी की घटना, और दूसरा, ललन सिंह की सावन में ‘मटन पार्टी’ का मुद्दा। राजद इन पोस्टरों के जरिए बिहार की मौजूदा सरकार पर निशाना साध रही है।

इससे पहले, 15 जुलाई को भी पटना के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर ‘बिहार में गुंडाराज’ के पोस्टर लगे थे। इनमें बिहार में हाल ही में हुए आठ हत्याकांडों का जिक्र था। जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स चौराहा, वीरचंद पटेल रोड और बोरिंग रोड जैसे इलाकों में लगे इन पोस्टरों में यह नहीं बताया गया कि इन्हें किसने लगाया।

लेकिन, इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की तस्वीरें थीं, साथ ही लिखा था, ‘बिहार में गुंडाराज, कारोबारियों पर कहर।’

इन पोस्टरों में आठ हत्याकांडों की तारीखों के साथ मृतकों की तस्वीरें भी थीं। इनमें मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या का जिक्र सबसे ऊपर था।

इसके अलावा, व्यवसायी दीपक शाह, मार्ट के मालिक विक्रम झा, शिक्षक संतोष राय, बालू कारोबारी रमाकांत यादव, कारोबारी पुट्टू खान और वकील जितेंद्र मेहता की हत्याओं का भी जिक्र था। खासकर, पुट्टू खान और जितेंद्र मेहता की 13 जुलाई को गोली मारकर हत्या की गई थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *