Sapna Choudhary Dance : हरियाणा की डांस क्वीन सपना चौधरी का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। जब भी सपना स्टेज पर आती हैं, भीड़ खुद-ब-खुद जुट जाती है।
इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब उनका नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
‘धूमा ठा रखा सै’ पर सपना ने लूटी महफिल
हाल ही में ‘सपना एंटरटेनमेंट’ यूट्यूब चैनल पर सपना चौधरी का नया डांस वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में सपना हरियाणा के फेमस सॉन्ग ‘धूमा ठा रखा सै’ पर थिरकती नजर आ रही हैं।
तनु खरखौदा के इस गाने में विराज बंधू का म्यूजिक सबको झूमने पर मजबूर कर देता है।
नीले सूट में सपना का दिलकश अंदाज
वीडियो में सपना आसमानी नीले रंग के सलवार सूट में स्टेज पर नजर आ रही हैं। रंग-बिरंगी लाइट्स के बीच सपना का एनर्जेटिक डांस और उनके एक्सप्रेशन्स दर्शकों को दीवाना बना देते हैं।
उनके ठुमकों से लेकर अदाओं तक, सब कुछ गाने के बोल से बिल्कुल मेल खा रहा है।
लाखों लोगों ने देखा सपना का ये अंदाज
सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। उनकी कातिलाना अदाएं और कमर की लचक हर किसी का दिल जीत रही है।
अगर आपको भी हरियाणवी गानों से प्यार है तो ये वीडियो आपका मूड बना देगा।