4 Aug 2025, Mon

अब जारी हुए एडमिट कार्ड, तुरंत ऐसे करें डाउनलोड –

Haryana CET 2025 : हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET 2025 ग्रुप C पदों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी देख सकते हैं।

यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को होगी।

परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राज्य सरकार ने 26 और 27 जुलाई को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है ताकि परीक्षा केंद्रों का इंतजाम सुचारू रूप से हो सके। HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cet2025groupc.hryssc.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि या पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो जल्द से जल्द वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र की जानकारी चेक कर लें। समय पर तैयारी पूरी करके आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *