---Advertisement---

दून पुलिस का बड़ा एक्शन! नशा माफियाओं पर टूटा SSP का कहर

By: Sansar Live Team

On: Wednesday, July 16, 2025 10:22 AM

Google News
Follow Us

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ के विजन को हकीकत में बदलने के लिए दून पुलिस पूरी तरह से कमर कस चुकी है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कस रही है। इसके लिए पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल रहे 94 लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली है और उनकी हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पुलिस ने हाल ही में एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें सभी थानों के प्रभारियों को इन हिस्ट्रीशीटरों की मौजूदा स्थिति और उनके कामकाज की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए। इस अभियान के दौरान पुलिस ने पाया कि 70 हिस्ट्रीशीटर अपने घरों पर मौजूद हैं और छोटे-मोटे काम करके गुजारा कर रहे हैं।

वहीं, 9 लोग जेल में हैं, 1 को जिला बदर किया गया है, 6 लोग देहरादून से बाहर चले गए हैं, 2 बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हैं, और 2 नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करा रहे हैं। एक हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि, 3 हिस्ट्रीशीटरों का कोई सुराग नहीं मिला, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

पुलिस ने मौजूद सभी हिस्ट्रीशीटरों को सख्त हिदायत दी है कि वे भविष्य में किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल न हों। साथ ही, उनकी हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके ठिकानों की नियमित जांच हो। इस अभियान से नशे के खिलाफ लड़ाई में और मजबूती आएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment