Dehradun News : देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में हुई स्कूटी चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है। अभियुक्त का नाम आकाश कुमार है, जो पहले भी चोरी और नशे की तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। यह कार्रवाई दून पुलिस की सक्रियता और सीसीटीवी फुटेज की मदद से संभव हुई।
मामला डोईवाला के मिस्सरवाला का है, जहां नंदकिशोर नाम के एक व्यक्ति ने कोतवाली डोईवाला में शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी (नंबर: UK-07-DZ-2417) को किसी ने चुरा लिया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई, जिसने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों की जानकारी जुटाई।
पुलिस ने पुराने चोरी के मामलों में शामिल रहे लोगों की भी जांच की। 13 जुलाई 2025 को हर्रावाला बैरियर के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान आकाश कुमार को चोरी की स्कूटी (होंडा ग्रेजिया) के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में आकाश ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने यह चोरी की थी। पुलिस को यह भी पता चला कि आकाश का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले चोरी व नशे की तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त आकाश कुमार (24 वर्ष) शिवाजी एनक्लेव, रायपुर रोड, देहरादून का रहने वाला है। उसके खिलाफ कोतवाली डोईवाला और अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य संभावित मामलों की जांच कर रही है। इस कार्रवाई में डोईवाला पुलिस की टीम, जिसमें उपनिरीक्षक राजनारायण व्यास, कांस्टेबल हरीश उप्रेती, मनीष वेदवाल, कुलदीप, सचिन सैनी और सुरेंद्र रावत शामिल थे, ने अहम भूमिका निभाई।