Dehradun Breaking: चकराता में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार, दो की दर्दनाक मौत


चकराता : तहसील क्षेत्र के लेबरा गांव से शनिवार की सुबह एक दुखद हादसा सामने आया। बुधेर की ओर जा रही एक अल्टो कार अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही जान चली गई, जबकि बाकी दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया और घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यह खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह लेबरा गांव के रहने वाले गजेंद्र (22), जो तुलसी के बेटे हैं, सुमित (21), जो नैनू के बेटे हैं, गुड्डू (30), जो नदियां के बेटे हैं, और प्रकाश (26), जो टोलू के बेटे हैं, किसी जरूरी काम से बुधेर की ओर जा रहे थे। बुधेर मोटर मार्ग पर डांडा के पास अचानक उनकी कार नियंत्रण खो बैठी और करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया।

हादसे में गुड्डू और प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे उनके परिवारों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं, गजेंद्र और सुमित को ग्रामीणों की मदद से खाई से निकाला गया और 108 एंबुलेंस से चकराता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चौहान ने जानकारी दी कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

इस घटना ने सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। हमारी टीम ऐसे मामलों पर लगातार नजर रखती है और पाठकों को सटीक जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *