अवैध मदरसों पर एक्शन! भाजपा का सख्त संदेश – धार्मिक शिक्षा की आड़ में साजिश नहीं होने देंगे

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में अवैध मदरसों के खिलाफ चल रही कार्रवाई का जोरदार समर्थन किया है, जैसा कि पहले गढ़वाल क्षेत्र में देखा गया था। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री सुरेश जोशी ने इसे उत्तराखंड की जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) और इसकी पवित्र देवभूमि पहचान को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी कदम बताया।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि धार्मिक शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। यह कार्रवाई न सिर्फ राज्य की संस्कृति को बचाने के लिए है, बल्कि अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए भी जरूरी है।

श्री जोशी ने आगे कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धता उत्तराखंड की डेमोग्राफी और इसके देवभूमि स्वरूप को हर हाल में संरक्षित करने की है। उनका कहना था कि कुछ लोग धर्म की आड़ में अवैध कब्जे कर राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भाजपा ऐसे इरादों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगी। अवैध मदरसों के संचालन में नियम-कायदों को ताक पर रखा गया और वहां बच्चों को प्राथमिक शिक्षा (primary education) के नाम पर अलगाववादी विचारधारा सिखाई जा रही थी।

लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और ऐसी साजिशों को नाकाम करने के लिए व्यापक कार्रवाई शुरू की। पहले चरण में 5 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन को कब्जे से मुक्त कर सरकारी नियंत्रण में लिया गया। अब अगले चरण में अवैध मदरसों और मस्जिदों पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है।

देहरादून सहित कई इलाकों में ऐसे संस्थानों को बंद कर बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में कदम उठाया गया है। प्रभावित बच्चों को नजदीकी सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाया जा रहा है, ताकि उनकी शिक्षा (education) सुचारु रूप से चल सके।

प्रवक्ता ने खुशी जताते हुए कहा कि गढ़वाल की तरह अब कुमाऊं में भी इस दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। खास तौर पर तराई क्षेत्रों में कई अवैध संस्थानों की भूमिका अनैतिक और अपराधी गतिविधियों में पाई गई है। भाजपा इस तरह की हर कार्रवाई के साथ खड़ी है और भविष्य में भी इसका समर्थन जारी रखेगी।

उनका कहना था कि जब तक भाजपा सत्ता में है, तब तक उत्तराखंड की डेमोग्राफी और देवभूमि की पहचान को बदलने की कोई साजिश कामयाब नहीं होगी। जिन लोगों को इस कार्रवाई से अपना वोट बैंक खतरे में नजर आ रहा है, उन्हें भी जनता अच्छे से देख रही है। श्री जोशी ने जोर देकर कहा कि यह मुद्दा भाजपा के लिए राजनीतिक नहीं, बल्कि राष्ट्र और संस्कृति विरोधी ताकतों को खत्म करने का संकल्प है। हमारी सरकार इस दिशा में पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है।