---Advertisement---

नहाने की मामूली बात बनी खूनी झगड़े की वजह, उधम सिंह नगर में गोलीबारी से युवक की मौत

By: Sansar Live Team

On: Saturday, March 15, 2025 10:20 AM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

ऊधम सिंह नगर : उत्तराखंड के गूलरभोज डाम पर नहाने गए दो गुटों के बीच शुक्रवार को तनाव बढ़ गया। गांव बेरिया दौलत के रहने वाले गुरदीप सिंह अपने मौसेरे भाई जगरूप सिंह के साथ दोपहर बाद वहां पहुंचे थे। नहाने के दौरान कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। मामला यहीं शांत नहीं हुआ और लौटते वक्त स्थिति बिगड़ गई।

गदरपुर थाना क्षेत्र के डलपुरा नहर वाली सड़क पर बाइक सवार युवकों ने गुरदीप सिंह की सेंट्रो कार को रोका। कार से बाहर निकालते ही एक युवक ने तमंचे से गोली चला दी, जिससे गुरदीप बुरी तरह घायल हो गए और सड़क पर गिर पड़े। हमलावरों ने इसके बाद जगरूप सिंह को भी धमकाया और फिर मौके से फरार हो गए।

गुरदीप को तुरंत बाजपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उन्हें काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, पर बरेली ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के भाई गुरदित्त सिंह की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सीओ विभव सैनी ने बताया कि गांव बेरिया दौलत के हर्षित बोहरा, रविंद्र उर्फ बिल्लो, सौरभ बाबा और बांखेड़ी के गगन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment